अपनी किस्त के भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहें है नगर पंचायत अंतर्गत पीएम आवास के लाभुक
छतरपुर,पलामू//निरंजन सिन्हा
सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता ने दोषी कर्मी और अधिकारियों पर डीसी द्वारा कार्रवाई की मांग की
नगर पँचायत छतरपुर के दर्जनों लाभुकों ने अपना आवास का कार्य पूरा कर लिया है बावजूद उनके अंतिम क़िस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण वे खासे परेशान हैं। ख़ास कर जिन्होंने कर्ज़ लेकर घर बनाया है उनके लिए उनका पीएम आवास ही सरदर्द बन चुका है। यही नहीं कई ऐसे लाभुक हैं जिन्हें आवास आवंटन होने के बाद भी किसी भी क़िस्त का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। यह बातें नगर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता सह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने पत्रकारों से कहीं उन्होंने इस आशय का ज्ञापन भी कार्यपालिका अधिकारी और सिटी मैनेजर को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित किया है जिसमें उन्होंने मांग किया है कि आवास पूर्ण कर चुके लाभुकों को अविलम्ब किस्तों का भुगतान किया जाए। सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था कर पीएम आवास के लाभुकों की समस्याओं का समाधान किया जाए। पीएम आवास के कई लाभुकों का भुगतान विगत दो तीन सालों से पेंडिंग है, जांच कर उनका भुगतान सुनिश्चित करवाई जाए। पहला, दूसरा और तीसरा क़िस्त के लिए लाभुक नगर कार्यालय का चक्कर लगा कर परेशान हैं लेकिन नगर पंचायत की उदासीनता से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। अरविंद ने कहा है कि उन्होंने कई दफा इस संबंध में नगर पंचायत के ध्यान आकृष्ट कराया था और पीएम आवास के लाभुकों की समस्याओं के समाधान की मांग की थी लेकिन नगर पंचायत ने उदासीन रवैया अपनाया जिसके कारण लाभुक परेशान हैं उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के लोहराही, सड़मा, बारा, मदनपुर, रामगढ़, मन्देया, हेसला, भेरवाडीह, बैरियाडीह, अर्जुनडीह सहित कई इलाकों के लाभुक नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा लगाकर परेशान हैं, उन्होंने पुनः नगर पंचायत से आग्रह किया है कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करे अन्यथा नगरवासी बाध्य होकर आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे।