अरबाज ने चाहत से की लव मैरिज, फिर 6 महीने बाद ही सिर काटकर मार डाला, नदी में शव फेंकते समय पकड़ा गया ‘कातिल’ पति

0

यूपी के मुजफ्फरनगर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. लव मैरिज के बाद पत्नी की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश के दौरान ही पुलिस ने आरोपी पति को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने पहले बेरहमी से अपनी पत्नी का सिर काट दिया और उसके बाद हाथ को भी धड़ से अलग कर दिया. आरोपी ने शव के चार टुकड़े किए थे.

इस हत्या की वारदात को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अरबाज नाम के आरोपी ने लगभग छह महीने पहले उत्तराखंड की रहने वाली युवती चाहत (उम्र- 21 साल) से शादी की और अपने परिवार को बताए बिना किराए के कमरे में रहना शुरू कर दिया.

उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले अरबाज ने चाहत की किसी तेज धार वाली चीज से हत्या कर दी और उसका सिर और हाथ काट दिया.

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी

इस घटना को लेकर एसपी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि नगर थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से काली नदी की तरफ गए हैं और काली नदी पर जाने के बाद एक बोरे को नदी में बहाने की कोशिश कर रहे हैं, सूचना पर तुरंत थाना कोतवाली पुलिस और एएसपी मौके पर पहुंचे.

उन्होंने कहा, ‘एक आरोपी पुलिस को देखते ही वहां से फरार होने में कामयाब हो गया और दूसरे युवक को जब पकड़ कर पूछताछ की गई तो बोरे से एक सिर कटी लाश मिली.

आरोपी ने बताया कि उसने लगभग 6 महीने पहले 21 साल की चाहत से शादी की थी. पिछले 6 महीनों के दौरान इन दोनों के बीच में कई बातों को लेकर अनबन हुई और झगड़े होने लगे.

इसके बाद उसने अपने एक और अन्य साथी के साथ मिलकर लगभग 7 दिन पहले छूरी से पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी. अधिकारी ने कहा, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी टीम का गठन किया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.