अवैध हथियार बेचने वाली गैंग पकड़ी, पांच पिस्टल व कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
एटीएस अजमेर और पाली पुलिस ने साेमवार देर रात संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इसमें अवैध पांच पिस्टल व कारतूस के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का मुख्य आरोपित राजेश कुमावत कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया।
जिसकी तलाश जारी है।
आरोपित एमपी से अवैध रूप से हथियार लाकर पाली, ब्यावर, अजमेर में बेचते थे। कुछ दिन पहले कंटालिया के शाहरुख काे अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। जिसने बताया था कि उसने ये पिस्टल राजेश से खरीदी। ये इनपुट मिलते ही पाली पुलिस उस पर नजर रखे हुए थी। आराेपित पाली जिले में हथियार बेचने की फिराक में थे। एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि सोमवार रात शिवपुरा थाना क्षेत्र के तीन बदमाशाें काे पकड़ कर उनके कब्जे से पांच पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। जाे आराेपित इलाके में बेचने वाले थे। हथियार तस्करी का सरगना चाैपड़ा निवासी राजेश कुमावत हैं। जो डेढ़ साल पहले ब्यावर में हथियाराें की खेप के साथ पकड़ा गया था। हथियार तस्करी का सरगना राकेश दो माह पहले ही जेल से छूटा और फिर से एमपी के जावद से राजस्थान में रैकेट चला रहा था। सरगना के जेल से छूटते ही अजमेर एटीएस उसके पीछे लगी थी। लेकिन वह चाेरी-छिपे हथियार तस्करी अपने गुर्गाें के जरिए कर रहा था।
साेमवार रात काे पकड़े गए तीनाें आराेपितों ने खुलासा किया कि इनकाे हथियार राजेश ने दिए हैं। जिसे वे इलाके में बेचने वाले थे। आराेपितों से देर रात तक शिवपुरा पुलिस पूछताछ में जुटी रही। पुलिस ने चाैपड़ा गांव में सरगना राजेश के घर भी दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि अजमेर एटीएस से इनपुट मिला था कि पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के चाैपड़ा गांव का कुख्यात बदमाश राजेश प्रजापत दो माह पहले ही ब्यावर जेल से छूटा है। जाे अजमेर-ब्यावर व पाली में हथियार तस्करी का रैकेट चला रहा है। यह भी इनपुट मिला कि रात काे गिराेह के लाेग हथियाराें का जखीरा लेकर ब्यावर से पाली की ओर आ रहे है। अजमेर से एटीएस के डीएसपी खान माेहम्मद की टीम आराेपितों के पीछे लग गई। जबकि साेजत सीओ देरावरसिंह साेढ़ा व शिवपुरा एसएचओ देवेंद्रसिंह की टीम ने जाडन के पास नाकाबंदी की।
एटीएस व पुलिस की संयुक्त नाकाबंदी की भनक पाकर सरगना राजेश प्रजापत बीच रास्ते में ही कहीं उतर कर भाग गया। पुलिस ने जाडन के पास उसके गुर्गे पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के अबकाई की ढाणी, चाैपड़ा निवासी महावीर जाट पुत्र कुंभाराम, पांचवा खुर्द पाली निवासी दिनेश मेघवाल पुत्र मदन मेघवाल और साेजत के जैतारणिया दरवाजा निवासी भगवान उर्फ भवानी माली पुत्र खीमाराम काे गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने पांच पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं। सीओ साेजत देरावरसिंह साेढ़ा ने बताया कि शिवपुरा के चाैपड़ा गांव का आराेपी राकेश प्रजापत डेढ़ साल पहले हथियाराें के जखीरे के साथ ब्यावर में पकड़ा गया था। मार्च में वह जेल से छूटा। फिर से एमपी के जावद से हथियार लाकर बेचने लगा। पांच दिन पहले मुखबिर की इनपुट पर बगड़ी पुलिस ने कंटालिया गांव से शाहरुख काे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद की थी। उसने खुलासा किया कि राजेश से ही उसने पिस्टल खरीदी थी। तभी से पुलिस राजेश के ठिकानाें पर नजर रखे हुए थे।