अयोध्या में नव निर्मित श्री राम जन्म भूमि मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी सनातन धर्मावलंबियों को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत के कलश को विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखा जा रहा है।
श्री राम जन्म भूमि मंदिर अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत को वेणी मंदिर से रेड़मा काली मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखा गया
अयोध्या में नव निर्मित श्री राम जन्म भूमि मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी सनातन धर्मावलंबियों को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत के कलश को विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखा जा रहा है।
उसी कड़ी में आज अक्षत कलश को जय भवानी संघ चौक स्थित वेणी मंदिर से रेड़मा स्थित काली मंदिर में ले जाया गया। अक्षत कलश आज रात्रि इसी मंदिर में रहेगा और कल दोपहर तक अक्षत कलश को उसी मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना हेतु रखा रहेगा। कल दो पहर बाद पूजित अक्षत कलश को नगर के दूसरे मंदिर में ले जाया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, विभाग सह मंत्री महेंद्र नाथ, जिला सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला बलो पासना प्रमुख विकास कुमार कश्यप, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष दीपक प्रसाद, नगर मंत्री दीपक सिंह, नगर बजरंग दल सह संयोजक दिलीप गिरी इत्यादि की सहभागिता रही।