अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत कलश आज बैरिया चौक हनुमान मंदिर में रखा गया …… विहिप पलामू
Palamuअयोध्या जन्म भूमि मंदिर से प्राप्त पूजित अक्षत का एक कलश आज शिव शक्ति मंदिर, सुदना, मेदनी नगर से बैरिया चौक स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए समारोह पूर्वक ले जाया गया।
आज ही संध्या 5:00 बजे छः मुहान स्थित काली मंदिर में श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना के लिए रखा हुआ अक्षत कलश को कोयल नदी किनारे शिवाला घाट मंदिर, मेदनी नगर में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखा जाएगा। दोनों पूजित अक्षत कलश को फिर कल किसी दूसरे मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखवाया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, जिला समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला बलो पासना प्रमुख विकाश कश्यप, अविनाश राजा, नगर अध्यक्ष दीपक प्रसाद, नगर बजरंग दल सह संयोजक दिलीप गिरी, सम्मानित कार्यकर्ता रमाशंकर प्रसाद, रवि तिवारी, राजा जी, मनीष जी, महेश जी उर्फ लालटू जी, राकेश सिंह, युवा समाज सेवी संजय वर्मन, प्रकाश विश्वकर्मा, बुटाली जी, आदि की सहभागिता रही।