बेंगलुरु: वो मदद के लिए चिल्लाती रहीं और दोस्त के आशिक ने चाकू से रेत दिया गला, आरोपी MP से अरेस्ट
बेंगलुरु के कोरमंगला में छात्रावास के अंदर 24 वर्षीय बिहार की रहने वाली युवती की हत्या के आरोपी को शनिवार को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है जिसने 23 जुलाई की रात को कृति कुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी थी और इसके बाद वह मध्य प्रदेश भाग गया था.
हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए बेंगलुरु में आरोपी से पूछताछ की जाएगी. 24 वर्षीय युवती, जो एक निजी कंपनी में काम करती थी, हमलावर की प्रेमिका की सहकर्मी थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगलवार रात 11.30 बजे वीआर लेआउट स्थित पीजी हॉस्टल में घुसा और तीसरी मंजिल पर स्थित कृति के कमरे में चाकू से उसका गला रेत दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
बिहार की थी मृतक युवती
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्यारा कोई जाना-पहचाना व्यक्ति है. पुलिस ने घटना के लिए पीजी हॉस्टल मालिक की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने बताया कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली लड़की की पहचान 24 वर्षीय कृति कुमारी के रूप में हुई है. वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करती थी.
सीसीटीवी भी आया था सामने
पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज परेशान करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है का आरोपी अपने हाथ में एक बैग लेकर महिला के रूम की ओर पहुंचता है और फिर दरवाजा खटखटाता है. हालांकि, फुटेज में दरवाजा नहीं दिख रहा है, कुछ सेकंड बाद दरवाजा खुलता है और आरोपी युवती को बाहर खींच लेता है. इसके बाद आरोपी महिला पर एक के बाद एक लगातार चाकू से वार कर मौके से भाग जाता है. महिला खून से लथपथ फर्श पर बैठे हुए मदद के लिए गुहार भी लगा रही है.