भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने नामांकन परचा दाखिल किया

0

भाजपा की सरकार बनते ही हुसैनाबाद का नाम परिवर्तित कर जिला बनायेंगे:- हिमंता विस्वा शर्मा

 

 

 

हुसैनाबाद,पलामू:-हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कृष्णकांत कनवड़िया के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।इस अवसर पर शहर के कर्पूरी मैदान में विशाल जनआशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने कहा कि आज झारखंड का हालत ठीक नहीं है।यहाँ का डेमोग्राफी हर दिन बदल रहा है।संथाल में हर दिन हिंदुओ की आबादी घट रही है।जबकि एक विशेष समुदाय का लगातार बढ़ रहा है,जो चिंता का विषय है ।प्रदेश में भाजपा का सरकार बनते ही एनआरसी लागू कर घुसपैठियों को भगाने का कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो वादे किए थे वह एक भी पूरे नही हुए।राज्य में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो सर्वप्रथम 1.50 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि झारखंड बिरसा मुंडा और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के प्रदेश है।यहाँ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का नामकरण यहाँ के वीर सपूतों के नाम पर होना चाहिए लेकिन यह विधानसभा क्षेत्र का नाम हुसैनाबाद कैसे है समझ से परे है । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली केबिनेट में हुसैनाबाद का नाम परिवर्तन करते हुए जिला बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ कमलेश कुमार सिंह को जीतने का चुनाव नही है।यह चुनाव झारखंड बचाने का चुनाव है।मौके पर भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सड़क ,स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा व सिचाई के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास किया हूँ ,आप सबों का पुनः आशीर्वाद मिला तो हुसैनाबाद को जिला बनाना हमारी प्राथमिकता होगी।

कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, हुसैनाबाद के चुनाव प्रभारी जवाहर पासवान ,भाजपा के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह,सूर्या सोनल सिंह ,रविन्द्र सिंह, प्रेमतोष कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अखिलेश्वर मेहता ,रामराज मेहता, मधुलता रानी आदि ने भी संबोधित करते हुए आने वाले 13 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी कमलेश सिंह को कमल छाप पर बटन दबा कर विजयी बनाने की अपील की ।मौके पर बिनु सिंह ,योगेंद्र सिंह,पप्पू सिंह,उदयनाथ विश्वकर्मा,अजय गुप्ता,रौनक सिंह,अभिषेक सिंह उर्फ हरि समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.