भावी प्रत्याशी पाटन छतरपुर चंचला देवी चंद्रवंशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
आज भावी प्रत्याशी पाटन छतरपुर श्रीमती चंचला देवी चंद्रवंशी ने छतरपुर प्रखंड के लोहराही खजूरी नौडीहा रूद मे अपने समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जनसंपर्क करने के दौरान चंद्रवंशी समाज के लोगों का पूरा समर्थन मिला चंद्रवंशी समाज के लोगों ने कहा पहली बार मेरा समाज से कोई प्रत्याशी आ रही है हम लोग के लिए गर्व की बात है चंचला देवी ने कहा आजादी से आप लोग इतना कष्ट में रह रहे हैं किसी जनप्रतिनिधि का आप लोगों पर ध्यान नहीं है या बहुत दुख की बात है
आज हर क्षेत्र कितना आगे बढ़ रहा है और छतरपुर प्रखंड के कुछ गांव में चलने के लिए सड़क नहीं है अगर कोई व्यक्ति सीरियस होता है तो अस्पताल जाते-जाते उनके रास्ते में ही मौत हो जाएगी मौके पर साथ में उपस्थित विजय चंद्रवंशी मानकी चंद्रवंशी बसंत चंद्रवंशी योगेश यादव इंद्रदेव सिंह पप्पू चंद्रवंशी पंकज चंद्रवंशी कृष्ण चंद्रवंशी विनय चंद्रवंशी विनय चंद्रवंशी वार्ड सदस्य विमलेश चंदौसी अरुण चंद्रवंशी उमेश सिंह प्रवेश सिंह कन्हाई चंद्रवंशी प्रमोद चंद्रवंशी दिनेश चंद्रवंशी चंदन सिंह सोनू सिंह राजेंद्र चंद्रवंशी रोहित चंद्रवंशी