भूदान कार्यालय में लगी आग, फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों की मदद से आग पर पाया गया काबू
भूदान कार्यालय में लगी आग, फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों की मदद से आग पर पाया गया काबू
मेदिनीनगर।शहर थाना क्षेत्र के आबादगंज भूदान कार्यालय में रविवार की दोपहर आग लग गई।कार्यालय में आग लगते देख स्थानीय लोगो ने इसकी जानकारी शहर थाना की पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही टीओपी वन टाइगर मोबाइल के जवान रोहित कुमार,राकेश सिंह,रामजी दास सिपाही घटना स्थल पर पहुंच कर आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया।आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर भूदान कार्यालय में लगे हुवे आग को बुझाया।वही स्थानीय लोगो ने बताया की यदि समय पर फायर ब्रिगेड की वाहन घटना स्थल पर नही पहुंचती तो आग लगने की वजह से कार्यालय में रखे अन्य समानो की क्षति हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कार्यालय के बाहर कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है। किसी व्यक्ति के द्वारा कूड़ा में आग लगाया गया था।उसी आग से कार्यालय में आग लगी थी।