बिहार में 8 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
बिहार के जहानाबाद जिले में आठ वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शनिवार को जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के सुपी में बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसी समय आरोपी उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता जब घर लौटी, तो उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया. इसके बाद उसकी मां ने पुलिस से संपर्क किया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
बताते चलें कि अगस्त में बिहार के मुंगेर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि लड़की शौच के लिए गई थी, उसी दौरान उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी ने लड़की के हाथ और पैर बंधे दिए और फरार हो गया था.
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रहने वाले 26 साल के विकास कुमार ने इस वारदात को अंजाम दिया था. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि धरहरा थाना पुलिस को सूचना मिली की एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किया गया गया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.