बिना टिकट के ट्रेन में सफर करने वाले हो जाएं सावधान, रेलवे ने 2 महीने में वसूला 10 करोड़ रुपये जुर्माना
गर्मियों की छुट्टियां शुरु हो चुकी हैं। ऐसे में रेलवे में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। लोग रिजर्वेशन ने होने पर रिजर्व कोच में ट्रैवल कर रहे हैं। दूसरी ओर बिना टिकट के ट्रैवल करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।
इसको देखते हुए NWR ने बिना टिकट वाले यात्रियों को लेकर सख्ती करनी शुरू कर दी है।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूलना शुरू किया है। इस महीने NWR में 85 हजार यात्री बे-टिकट पकड़े गए और इनसे तकरीबन 4 करोड़ रुपए का जुर्माना लिया गया है। वहीं अप्रैल में ये अमाउंट 6 करोड़ का था। पिछले दो महीनों में जयपुर से लगभग 1 लाख से ज़्यादा लोग बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े गए हैं।