बसपा प्रत्याशी चंचला देवी ने किया जन सम्पर्क कर अपना पक्ष मांगा वोट

0

बसपा प्रत्याशी चंचला देवी ने किया जन सम्पर्क कर अपना पक्ष मांगा वोट

नौड़ीहा बाजार (पलामू) नौड़ीहा बाजार प्रखंड के हबरुआ, जमुआ,विशुनपुर ,इमलियाटांड, तरीपर के अलावा हरिना ,निमा नौड़ीहा बाजार, समेत दो दर्जनों गाँवों की दौरा जन सम्पर्क अभियान चलाया । बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री मती चंचला देवी ने लोगों से मिलकर अपना पक्ष मे वोट करने के लिए अपील किया। जन सम्पर्क के दौरान सभी जनता जनार्दन से उन्होंने आग्रह किया कि अबकी बार चुनाव चिन्ह हाथी छाप की बटन दबाकर बहन कुमारी मायावती के हाथों की मजबूत करें ,और अगर आप लोगों की आशीर्वाद मिला तो झारखंड विधानसभा मे आप सबों की आवाज को बुलंदी के साथ रखूँगा और अपने विधानसभा के लिए हक्क अधिकार व विकास के साथ किसी प्रकार की समझौता नहीं करूंगी। हर सुख दुःख मे जनता जनार्दन के साथ हमेशा तत्पर रहूंगी। उक्त मौक़े पर ग्राम बारा गाँव मे शहीद जवान की प्रतिमा स्व मोहन कुमार नीरज की प्रतिमा पर मालायर्पण किया। बहुजन समाज पार्टी के जिला महा सचिव रामबाबु , प्रखंड अध्यक्ष अनुज कुमार, बसंत चंद्रवंशी, मानिक राम,नागेंद कुमार चंद्रवशी,पप्पू चंद्रवंशी, उप मुखिया अजय कुमार चंद्रवंशी,गंगा सिंह, आलोक कुमार सिंह,अरुण कुमार ,शम्भू राम,रामाधार राम ,कविता देवी ,सोनी देवी समेत काफी संख्या बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.