चौबेपुर में मसाला कंपनी के कर्मचारी से दो लाख की लूट
चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहरी गांव के समीप एक मसाला कंपनी के कर्मचारी के साथ दो लाख रुपये और जेवर लूट का मामला सामने आया है। बुधवार की देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस टोल प्लाजा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज कतुआपुरा निवासी अजय श्रीवास्तव पुत्र दीनानाथ श्रीवास्तव आरएल मसाला कंपनी में मुनीम का कार्य करते हैं। बुधवार देर शाम अजय गाजीपुर सैदपुर से तगादे की वसूली कर वापस वाराणसी लौट रहे थे। पनिहरा गांव के समीप बदमाशों ने मुनीब की कार को लक्जरी कार से ओवरटेक किया फिर कर्मचारी के कार में टक्कर मार दी। कार रुकते ही बदमाशों ने मुनीम को धमका कर वसूली के दो लाख नकद और जेवर भी ले लिया। इसके बाद मौके से भाग निकले। पीड़ित कर्मचारी ने घटना की जानकारी पुलिस और अपनी कंपनी के मालिक को दी। सूचना पाते ही डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह, एडीसीपी सरवणन टी. पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने पीड़ित से पूछताछ के बाद टोल प्लाजा पर लगे कैमरों के फुटेज को भी खंगाला।