चौकीदार भर्ती के योग्यता सूची में भारी अनियमितता : अभिषेक राज
आजसू नेता अभिषेक राज ने आज चौकीदार भर्ती के लिए ली गयी परीक्षा के योग्यता सूचि पर प्रश्न उठाते हुए बताया की अभियर्थियों ने उपरोक्त परीक्षा के लिए आवेदन पत्र विधिवत भरा था और उसके साथ अपना ईडब्लूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) प्रमाण पत्र भी संलग्न किया था। हालांकि, जब स्वीकृत सूची प्रकाशित हुई, तो विसंगतियाँ देखीं गयी है जो की अभियर्थियों को हताश परेशान कर रहा है । अभियर्थियों के पास ईडब्लूएस जमा करने का प्रमाण भी है। इसके बाद भी , परीक्षा में 50 में से 40 अंक प्राप्त किए। ईडब्लूएस श्रेणी के लिए कट-ऑफ 29 अंक गया परन्तु मानदंडों को पूरा करने के बावजूद, शारीरिक दौर की सूची में नाम नहीं है। कल से दौड़ प्रारम्भ होने वाली है ऐसे में अभियार्थी कैसे दौड़ में भाग लेंगे? अभियर्थीओ ने सम्बंधित पदाधिकारियों से भी इसपर वार्ता करने का प्रयास किया मगर सम्बंधित पदाधिकारी इससे बचते हुए दिखे और छात्रों को इधर से उधर भेजते रहे । अभियर्थी जिला उपयुक्त की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता से मिले और अपनी समस्या रखी । आजसू जिला प्रसाशन से मांग करती है की इसकी जांच कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि अभियार्थी कल दौड़ में शामिल हो और किसी के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो ।