चेंजिंग रूम में लगाया कैमरा, महिलाओं को कपड़े बदलते मोबाइल पर देखता था महंत. अब हुआ एक्शन

0

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में स्थित गंग नहर को छोटा हरिद्वार नाम से भी जाना जाता है. यहां प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अवैध दुकानों को हटाया है. दरअसल, एक महिला की शिकायत के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

एक महिला ने गंग नहर मंदिर के महंत मुकेश गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि महंत मुकेश गिरी ने घाट के चेंजिंग रूम की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे, जिनका एक्सेस उसने अपने मोबाइल में ले रखा था.

आरोप के मुताबिक, आरोपी महंत नहर के घाट पर महिलाओं को कपड़े चेंज करने के दौरान उनके वीडियो देखता था. एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने IPC की धारा 354, 354G, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.

Ghaziabad: सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार को जमकर पीटा, पत्नी को भी नहीं छोड़ा, BJP पार्षद गिरफ्तार

पुलिस ने चेंजिंग रूम को भी तोड़ा

पुलिस ने बताया कि यह गंभीर मामला है क्योंकि पूजा करने वाले नहर घाट स्थल पर बने चेंजिंग रूम की तरफ कैमरा घुमाया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए नहर के आस-पास और वहां पर मौजूद अतिक्रमण को हटाया गया है. इसके अलावा चेंजिंग रूम को भी तोड़ दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस पूरे मामले में डीसीपी देहात विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मुकेश पुजारी नहर घाट पर पूजा पाठ का काम करवाते थे. उनके द्वारा चेंजिंग रूम की तरफ कैमरे लगाने का प्रकरण सामने आया है.

शिकायत के बाद फरार हुआ आरोपी महंत

आरोप है कि शिकायत कर्ता महिला और उसकी बेटी द्वारा चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने के दौरान कैमरे को देखा गया. इसके बाद महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो वहां सीसीसीटीवी कैमरा लगया जाना पाया गया. बताया जा रहा है कि पुजारी के फोन से इसे लाइव देखा जा सकता था. वहां लगे सभी सीसीटीवी पुजारी के फोन से ऑपरेट किए जा रहे थे.

फिलहाल मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस की तरफ से 2 टीमें लगाई गई हैं. फिलहाल पुजारी फरार बताया जा रहा है. जल्द उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी. आरोपी पुजारी मुकेश गोस्वामी के खिलाफ पहले भी 4 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.