छह विधायकों के साथ चंपई सोरेन दिल्ली के लिए रवाना, जल्द थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

0

झारखंड(jharkhand) में सियासी उठापटक का दौर चल रहा है, सीएम हेमंत सोरेन(Cm Hemant soren) का चाचा बहुत जल्द गच्चा देने वाले हैं। चंपई सोरेन (Champai soren) छह विधायकों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक वो जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, पूर्व सीएम चंपई सोरेन केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह (Shivraj singh chauhan) के संपर्क में हैं। पूर्व सीएम चंपई सोरेन बीजेपी के संपर्क में हैं और रविवार को कोलकाता से फ्लाइट लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। चंपई सोरेन के साथ दिल्ली आ रहे जेएमएम के विधायकों से हेमंत सोरेन की पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है।

कहा जा रहा है कि ये सभी विधायक भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, JMM के जिन विधायकों से नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनमें दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेमब्रोम, समीर मोहंती शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन (Champai Soren) कल रात कोलकाता (kolkata) के एक होटल में ठहरे हुए थे जहां उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) से भी मुलाकात की। आज सुबह की फ्लाइट से वह दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने अपने निजी स्टाफ के साथ सुबह की फ्लाइट से उड़ान भरी। ऐसी अटकलें हैं कि दिल्ली दौरे के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

वहीं सूत्रों के मुताबिक, उनके कोलकाता से असम भी निकलने की भी संभावना जताई जा रही है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) झारखंड के प्रभारी हैं। शुक्रवार को जब चंपई सोरेन (Champai Soren) से बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए सिर्फ इतना कहा, “आप लोग ऐसा सवाल कर रहे हैं पर, इस पर क्या बोलें, हम तो आपके सामने हैं।” इतना बोलते ही वह गाड़ी में बैठ गए।

बता दें कि, हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद चंपई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से ही उनके नाराज होने की चर्चा उठती रही है। झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Former president Deepak Prakash)ने कहा, ‘वह (चंपई सोरेन) का एक बड़ा व्यक्तित्व हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड की 3.5 करोड़ जनता उनके काम से खुश थी, लेकिन जिस हिसाब से उन्हें सीएम पद से हटाया गया, वो दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा सेटबैक था कि उन्हें सीएम पोस्ट से हटाया गया।

आखिर उनकी क्या गलती थी?’ बता दें कि झारखंड में चंपई सोरेन ने बीते महीने जुलाई में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था और हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के सीएम बन गए थे। चंपई सोरेन 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे और राज्य के सातवें सीएम के रूप में रहे। चंपई सोरेन की गिनती झामुमो के सीनियर नेताओं में होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.