छतरपुर – पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न, प्रत्यासियों ने दिखाया दमखम
छतरपुर,पलामू//निरंजन सिन्हा
छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर ली गई , विधानसभा क्षेत्र के लिए नए पुराने कुल चौदह प्रत्यासियों ने नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लिया ।
*नामनिर्देशन प्राप्त उम्मीदवारों की सूची :-*
(१) पुष्पा देवी (भाजपा)
(२) लक्ष्मी देवी ( निर्दलीय)
(३) कामेश्वर पासवान (निर्दलीय)
(४) चंद्रमा कुमारी (निर्दलीय)
(५) संदीप सरकार (निर्दलीय)
(६) अनिल मांझी (निर्दलीय)
(७) प्रीति राज (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा)
(८) चंचला देवी (बसपा)
( ९) राधा कृष्ण किशोर (कांग्रेस)
(१०) राजेश रोशन (निर्दलीय)
(११) अवधेश राम (लोक अधिकार पार्टी)
(१२) विजय कुमार (राजद)
(१३) ममता भुइयां (समाजवादी पार्टी)
(१४) कन्हाई राम हिंदुस्तानी आवाम मंच ( यूनाइटेड)
*भीड़ जुटा कर प्रत्यासियों ने दिखाया दमखम,कुछ निर्दलीय प्रत्यासियों की भीड़ देख दिग्गजों के हुए कान खड़े*
पहले चरण के मतदान हेतु नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दो दिनों में प्रत्यासियों ने रोड शो एवं विशाल जनसभा का आयोजन कर अपना दमखम दिखाया , इस दौरान कुछ राजनीतिक दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन तो दिखा ही इसी बीच एक नौजवान प्रत्यासी संदीप सरकार के साथ कदम से कदम से कदम मिला कर चल रही उत्साहित महिला समर्थकों के हुजूम ने ना सिर्फ लोगो का ध्यान आकर्षित किया बल्कि कई मैदान में उतरे अन्य प्रतिद्वंदी के कान खड़े कर दिए। बताते चले कि संदीप सरकार नवगठित नवोदय जनकल्याण पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे है।
*नामांकन के अंतिम दिन आमने सामने दिखी इंडिया अलाइंस , फिरकी लेते दिखे लोग*
अब तक एनडीए से एक एक हाथ आजमाने को तैयार इंडिया अलाइंस ऐसी ऐसी तार तार हुई कि नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस – राजद प्रत्यासी आमने सामने नामांकन भरते दिखे ,गुरुवार को जहां पुष्पा देवी ने भव्य रोड शो एवं जनसभा आयोजित कर अपना नामांकन दाखिल किया वही शुक्रवार को राजद ,कांग्रेस , सपा , बसपा एवं अन्य पार्टियों ने नामांकन दाखिल किया। चुनावी शोरगुल के साथ ही राजद से टिकट पाने की जोड़ आजमाइश में जुटे कुछ प्रत्यासी टिकट न मिल पाने से नाराज हो कर बागी बन गए और दूसरी पार्टी का दामन थाम एक ही दिन अपना अपना नामांकन दाखिल किया । ऐसी स्थिति में एनडीए की नीतियों से अलग और इंडिया गठबंधन के नीतियों से प्रेरित एक हुजूम असमंजस में दिखा कि वह किस नाव किनारे लगे , कभी इधर तो कभी उधर दिखे वहीं चौक चौराहे पर भी लोग चुस्की लेते दिखे कि *”गठबंधन अगर पांच बार के विधायक के चेहरे पर राजद सीट से लड़ता तो बीजेपी के लिए मुश्किल था लेकिन , अब तो वही बात हो गया कि गोतिया के लड़ाई में पड़ोसी बलवान”*
*नामांकन वापस लेने के भी आसार*
पहले चरण के मतदान हेतु नामांकन प्रक्रिया तो पूरी हो गई है, हालांकि 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने के रास्ते भी खुले है ऐसे में सभी सीटों पर फायदे नुकसान का आकलन कर इंडिया गठबंधन के घटक दल में आपसी सामंजस्य फिर से बनने के भी आसार है ।