छतरपुर विधायक की गाड़ी पर हमला, बाल बाल बचे पूर्व सांसद मनोज कुमार और विधायक पुष्पा देवी,गार्ड हुआ घायल
छतरपुर चालक संघ ने उग्र होकर चौहान बस को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस के साथ झड़प भी हुई। चालक संघ ने विधायक और पूर्व सासंद भाजपा नेता मनोज कुमार के इनोवा गाड़ी को भी शीशा तोड़ा।
आपको बता दे कि दिनभर छतरपुर NH को चालक संघ ने हिट एंड रन मामले को लेकर आज फिर जाम रखा था
और देर शाम को चलाक संघ ने उग्र होकर पत्थर बाजी भी की जिसमें छतरपुर थाना की पुलिस कर्मियों पर भी पथराव हुआ वही छतरपुर विधायक का पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज भुइया उसी रास्ते से आ रहे थे तो उन पर भी पत्थर बाजी की गई जिसमें गाड़ियों की शीशा टूटा और छतरपुर विधायिका की बॉडीगार्ड अनिल कुमार को गंभीर चोट आई हैं,