चोरी की घटना के बाद शहर थाना की पुलिस अलर्ट
चोरी की घटना के बाद शहर थाना की पुलिस अलर्ट
मेदिनीनगर।शहर के बाजार क्षेत्र में लगातार दो बार हुई चोरी की घटना को लेकर शहर थाना की पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।बुधवार की रात 12 बजे शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार खुद बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बाजार में तैनात पुलिस के जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बाजार क्षेत्र में घूमता हुआ मिले तो उसे रोक कर उससे जरूर पूछताछ करें।वही थाना प्रभारी ने चोरी की घटना के बाद बाजार क्षेत्र के व्यवसाईयों से आग्रह किया है कि सभी अपने अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाए और उसे सुचारू रूप से चालू रखें। ताकि चोरी की घटना होने पर चोर आसानी से पकड़े जाए।वही लगातार चोरी की घटना के बाद से पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है।वही मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी ने कहा की चोर को पकड़ने के लिए बाजार में कुछ पुलिस के जवानों को भी लगाया गया है।उन्होंने कहा की जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।