डालटनगंज से नगर उटारी के बीच टिकट चेकिंग में रचा इतिहास

0

लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में चलाई गई विशेष चेकिंग अभियान में 360 बेटिकट यात्री धराये!

डाल्टनगंज। रेलवे धनबाद रेलखंड के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन से नगर उटारी के बीच लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू तवी, शक्तिपूँज, पलामू एक्सप्रेस, सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ीयों में अतिविशेष टिकट चेकिंग चलाया गया। सीआईटी बीएम पांडेय के नेतृत्व में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान में 360 बेटिकट यात्रियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से राजस्व 2 लाख 7 हजार 800 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। इससे पूर्व अधिकतम 305 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया था और उनसे 263670 रुपए राजस्व के रूप में वसूली की गई थी। सीआईटी श्री पांडेय ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के सभी ऊर्जावानएम साथियों के अथक प्रयास से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लोग जागरूक भी हो रहे है। ज्यादातर यात्री टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है। आलाधिकारियों के दिशा निर्देश पर शनिवार की रातभर लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में गहनता से जांच की गई। जिसमें इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी। विशेष चेकिंग अभियान में टीटीई कुमार अजय,भरतलाल, दिलीप कुमार, रविन्द्र कुमार दुबे, शशिकांत, बैकुंठ यादव, के अलावे आरपीएफ के कई जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.