देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर दीपिका कक्कड़ तक, जब प्यार में पड़ीं टीवी की ये बहुएं, रचा ली मुस्लिम लड़कों से शादी
TV Actresses Who Married to Muslim: कहा जाता है कि जहां बेइंतहा प्यार होता है, वहां धर्म, सोसाइटी, रंग-रूप, पैसा कोई मायने नहीं रखता है. यही बात टीवी के इन सेलेब्स पर भी एकदम फिट बैठती है जिन्होंने प्यार के आगे धर्म तक को भी तवज्जो नहीं दी और अपने रिश्ते को नाम देकर शादी रचा ली.
कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हिंदू होते हुए भी मुस्लिम धर्म में शादी करने से कोई परहेज नहीं किया है और आज भी वे अपनी मैरिड लाइफ काफी एंजॉय कर रही हैं.
जब प्यार में पड़ीं टीवी की इन बहुओं ने रचा ली मुस्लिम लड़कों से शादी
आज हम आपको कुछ ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बताएंगे, जिन्होंने समाज की परवाह किए बिना मुस्लिम लड़के को अपना जीवनसाथी बनाया. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल माने जाते हैं.