‘धीमा जहर’ पड़ा टीम इंडिया पर भारी, श्रीलंका में हुई बड़ी अनहोनी!

0

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में वो हो गया जिसकी उम्मीद शायद दुनिया के किसी फैन को नहीं रही होगी. श्रीलंका के खिलाफ दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम ने घुटने टेक दिए. श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे गंवाने के बाद टीम इंडिया को तीसरे वनडे में भी 110 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी और नतीजा उसके हाथ से सीरीज भी निकल गई. टीम इंडिया पूरे 27 साल के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी है.

आखिरी बार साल 1997 में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा दिन देखा था. हालांकि यहां सवाल ये है कि आखिर क्यों रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों और गौतम गंभीर जैसे कोच की मौजूदगी के बावजूद टीम इंडिया को ऐसा दिन देखना पड़ा? आखिर क्यों श्रीलंका के गैर अनुभवी खिलाड़ी टीम इंडिया पर भारी पड़े? इस सवाल का एक ही जवाब है धीमा जहर…

धीमा जहर पड़ा टीम इंडिया पर भारी

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह धीमा जहर साबित हुआ. धीमे जहर का मतलब है श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज. पूरी वनडे सीरीज में श्रीलंका के स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों का जीना दुश्वार कर दिया. क्या विराट कोहली, क्या श्रेयस अय्यर और क्या ही केएल राहुल सबके सब इस धीमे जहर के सामने चित होते नजर आए. आइए आपको बताते हैं कि श्रीलंकाई स्पिनर्स ने कैसे भारतीय बल्लेबाजों को वनडे सीरीज में नचाया.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 27 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए. पहली बार टीम इंडिया ने किसी टीम के खिलाफ ऐसा दिन देखा है.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीनों वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया ने 9 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ खोए जो कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है.
विराट कोहली जैसा धुरंधर बल्लेबाज वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले में स्पिनर के खिलाफ एलबीडबल्यू आउट हुआ.
दुनित वेल्लालगे दुनिया के पहले स्पिनर बने जिसने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया.
साफ है टीम इंडिया वनडे सीरीज में पूरी तरह स्पिनर्स के खिलाफ फेल साबित हुई. रोहित-गंभीर दोनों ने अपने प्रोफेशनल करियर में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार देखी. जो टीम इंडिया कभी स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए मशहूर थी अब उसी के बैट्समैन स्पिन के जाल में फंस रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों का ये स्ट्रगल दूसरी टीमें भी देख रही होंगी और यकीनन वो इस कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.