दिल्ली के नेब सराय में युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला, रोड रेज के चलते 7 नाबालिगों ने किया अटैक
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में रोड रेज की एक ऐसी घटना सामने आई है जहां सात लड़कों ने एक 19 वर्षीय युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पीड़ित युवक को आठ बार चाकू घोंपा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पीड़ित कि पहचान यश के रूप में हुई है जिसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. राजू पार्क निवासी यश पर शुक्रवार को नाबालिगों के एक ग्रुप ने चाकू से हमला किया.
सातों आरोपी नाबालिग
राजू एक दिन पहले हुई रोड रेज की घटना के पहली बार घर से बाहर निकला था. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी सात नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.चाकू मारने में इस्तेमाल किए गए चार चाकू बरामद किए गए हैं.
इस वजह से किया हमला
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को यश और उसके कुछ दोस्त देवली रोड पर खड़े थे, तभी दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए और अचानक ब्रेक लगा दिए.अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद यश और उसके दोस्तों ने दोनों लड़कों की पिटाई कर दी.
शनिवार को हुई इस घटना को लेकर दोनों लड़कों ने अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ मिलकर यश को घेर लिया और उस पर कई बार चाकू से वार किया. इस दौरान यश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.