दिल्ली से यूपी में आकर चेन स्नेचिंग करने वाला शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल
गाजियाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस व स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन ने सोमवार की रात में मुठभेड़ कर एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
खास बात यह है कि पकड़ा गया लुटेरा दिल्ली का रहने वाला है लेकिन ट्रांस हिंडन इलाके में आकर चेन, मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता है। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत टीम गठित कर जीटी रोड रेलवे स्टेशन कट के पास सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी कुछ देर बाद एक संदिग्ध मोटर साइकिल से दिल्ली की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह मुड़कर रेलवे स्टेशन की तरफ तेजी से भागने लगा और जल्दबाजी में बाइक पटरी के पास गिर गई। मोटर साइकिल से गिरने पर खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दांए पैर में गोली जा लगी और वह घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त शातिर लुटेरा फैजान है, जो नेहरू विहार मुस्तफाबाद दिल्ली का रहने वाला है।
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तीन चैन पीली धातु (साहिबाबाद व कौशांबी लूट की घटना से संबंधित), एक तमंचा तथा एक मोटर साइकिल पेंशन प्रो चोरी की बरामद की गई है।