दो अलग अलग अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान,एक का जला घर तो दूसरे का जला गेंहू का फसल

0

दो अलग अलग अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान,एक का जला घर तो दूसरे का जला गेंहू का फसल

 

हुसैनाबाद प्रखंड के उरद्वार मंजुरहा पंचायत के मंझौली गांव निवासी महाबल साव के घर मे आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार के दोपहर खाने बनाने के दौरान चूल्हे के चिंगारी से आग लग गयी, आनन फानन में ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन आग तेज होने के कारण घर मे रखे खाद्य सामग्री , एक बाइक,मोबाइल , जरूरी कागजात सहित लाखो का सामान जल कर खाक हो गया और दो भैस झुलस गए,

वही दूसरी ओर पथरा पंचायत के चनकर कस्तूरी गांव के टोला हदना में अवधेश सिंह खेत मे आग लगने से करीब 42 डिसमिल में लगे गेंहू की फसल जल कर खाक हो गया, पथरा पंचायत के मुखिया नरेश पासवान ने स्थल पर पहुच कर निरीक्षण कर बताया कि खेत मे बिजली की तार गिर गया था जिसके वजह से आग लग गयी। पीड़ित परिवारों ने स्थानीय प्रशासन से मुवावजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.