एक महिला ने दर्जनों महिला के करोड़ों रुपए लेकर हुई फरार समूह चलाती थी महिला
एक महिला ने दर्जनों महिला के करोड़ों रुपए लेकर हुई फरार समूह चलाती थी महिला
मेदीनीनगर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बेलवा टिकर कुंजडा पट्टी में दर्जनों महिला का करोड़ों रुपया लेकर हुई फरार महिला का नाम बेबी था बता दे की महिला समूह चलाती थी और समूह के नाम पर सभी से अंगूठा लगाकर पैसे के निकासी खुद से कर ली और जैसा की पीड़ित महिलाओं का कहना है 1 महिला पे 4 – 5 फाइनेंस कंपनियों से लोन कराया गया है किसी का 1 लाख तो किसी का 4 लाख। आपको एक चौका देने वाली बात बताए तो उनकी घर में जो मेट काम करती थी वो महिला को लालच देकर 2 लाख 20 हजार रुपए का ठगी की है। जब पीड़ित महिलाओं के पास बैंक वाले अपना पैसा मांगने आए तो सभी महिला का होश उड़ गया तुरंत सभी महिला बेबी के घर पहुंची तो पता चला कि बेबी नमक महिला घर से फरार हो चुकी है। इधर बार-बार बैंक वाले सभी महिलाओं को घर पर आकर पैसा का दबाव बना रहे हैं नहीं तो घर से निकाल कर घर के बाहर ताला मार दे रहे हैं। जरूरत है जिला प्रशासन को इस पर कड़ी करवाई करने की जरूरत है जिससे इस छोटे-छोटे समूह जो की गरीबों को ठगने का काम कर रहे है इस पर लगाम लगाया जा सके।