एक नम्बर प्लेटफार्म पर यात्री ट्रेनों का परिचालन बाधित,यात्रियों को हो रही परेशानी
एक नम्बर प्लेटफार्म पर यात्री ट्रेनों का परिचालन बाधित,यात्रियों को हो रही परेशानी
पलामू : पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड डेहरीऑन सोन रेल खंड के जपला रेलवे स्टेशन के समीप प्लेटफार्म नंबर एक पर पिछले एक सप्ताह से ऊपर से मालगाड़ी के कोयले से लदी दो बोगी खड़ी रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि बुजुर्ग यात्रियों को एक नंबर प्लेटफार्म से दूसरे नंबर प्लेटफार्म पर जाने में ज्यादा परेशानी होती है। सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव भी दो नंबर प्लेटफार्म पर ही किया जाता हैं। जिससे यात्री फुट ओवरब्रिज छोड़ सीधा प्लैटफॉर्म नम्बर दो पर रेलवे लाइन पार कर पहुच जाते है जिससे दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं कोरोना काल से ही लोकल ट्रेन में चढ़ने पर भाड़ा मेल एक्सप्रेस का लिया जा रहा हैं।इस संबंध में पूछे जाने पर जपला रेलवे के स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मालगाड़ी के बोगी की चक्का में खराबी आ जाने के कारण उस बोगी को काटकर रोका गया है।इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भी दे दिया गया है। एक दो दिन में उसे ठीक कराकर उक्त लाइन से हटाया जाएगा और एक नम्बर प्लेटफार्म पर यात्री ट्रेनो का ठहराव शुरू हो जाएगा।