एक्शन छोड़िए, इन 6 कॉमेडी फिल्मों का हो रहा बेसब्री से इंतजार, हंस-हंस कर हो जाएगा बुरा हाल
इन दिनों हर तरफ एक्शन और थ्रिलर फिल्मों की ही बात होती है. ऐसी फिल्में खूब पैसा बनाती हैं और दर्शकों को खूब पसंद भी आती हैं. जवान, पठान और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों ने ये साबित भी किया है.
पर लोगों को सिर्फ एक्शन भाता है ये पूरा सच नहीं. ऐसी कई कॉमेडी फिल्में हैं, जिनका बॉक्स ऑफिस पर शानदार वेलकम किया गया और उन फिल्मों ने धमाल भी मचाया. ऐसी ही कुछ कॉमेडी फिल्में आने वाले वक्त में बड़े पर्दे पर आएंगी. इन फिल्मों का इंतज़ार सिनेमाप्रेमियों को भी बेसब्री से है.
एक्शन फिल्में जहां दर्शकों में तूफान भरने का काम करती हैं तो वहीं कॉमेडी फिल्में हंसा-हंसा कर सारा गम भुला देती हैं. इसलिए हर दौर में कॉमेडी फिल्में बनती रही हैं. हिट होती रही हैं और लोगों में कॉमेडी फिल्मों का क्रेज़ आज तक बरकरार है. ऐसे में हम आपको कुछ चुनिंदा बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के अगले पार्ट के बारे में बता रहे हैं, जो आने वाले वक्त में जब रिलीज़ होंगी तो सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड लग जाएंगे.
वेलकम टू द जंगल
अक्षय कुमार की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी वेलकम के तीसरे पार्ट को वेलकम टू द जंगल नाम दिया गया है. अहमद खान इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. वेलकम 3 में इस बार काफी कुछ अलग होने वाला है. कई पुराने कलाकार इस फ्रेंचाइज़ी से अलग हो गए हैं. पर कई ऐसे कलाकार भी हैं, जो पहली बार इस फ्रेंचाइजी में एंट्री करने वाले हैं. फिल्म में दलेर मेहंदी भी दिखेंगे. उन्होंने हाल ही में बताया कि वेलकम टू द जंगल के 70 फीसदी हिस्से की शूटिंग हो गई है. ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी.
जॉली एलएलबी 3
अरशद वारसी की जॉली एलएलबी और अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 के बाद अब जॉली एलएलबी 3 आने वाली है. इस बार दोनों ही जॉली यानी अक्षय और अरशद एक साथ नज़र आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है. कुछ वक्त पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. फिल्म में हुमा कुरैशी भी दिखेंगी.
धमाल 4
साल 2007 में ‘धमाल’ आई थी. इसके बाद 2011 में ‘डबल धमाल’ और फिर 2019 में ‘टोटल धमाल’ रिलीज हुई थी. अब धमाल 3 के करीब 5 साल बाद मेकर्स धमाल की चौथी किश्त लेकर आ रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी जैसे कलाकार दिखाई देंगे. फिलहाल फिल्म की तैयारी की जा रही है. इस साल के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू होने की बात कही जा रही है. फिल्म अगले साल के अंत में रिलीज़ हो सकती है.
सन ऑफ सरदार 2 और दे दे प्यार दे 2
आने वाले वक्त में अजय देवगन ही एकलौते ऐसे अभिनेता होंगे जो इंडस्ट्री पर छाए रहने वाले हैं. अजय देवगन की झोली में इस वक्त कई फिल्में हैं. अजय अपनी हिट फिल्में सन ऑफ सरदार और दे दे प्यार दे का भी सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इन दिनों ही फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है और शेड्यूल के हिसाब से अजय दोनों फिल्मों को वक्त दे रहे हैं. अजय की इन दोनों ही कॉमेडी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. सन ऑफ सरदार 2 में अजय के साथ संजय दत्त और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे दिखेंगे.
गोलमाल 5
ऊपर जिन फिल्मों का भी जिक्र हुआ उन सब पर कोई कॉमेडी फ्रेंचाइज भारी पड़ सकती है तो वो है गोलमाल. रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रेंचाइज़ कॉमेडी फिल्मों में बादशाह की तरह है. ऐसे में इस फिल्म के पांचवें पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. कुछ वक्त पहले रोहित शेट्टी ने ये साफ कर दिया था कि फिल्म पर काम किया जा रहा है, लेकिन इसके आने में अभी और वक्त लगेगा. यानी गोलमाल 5 के दीवानों का इंतज़ार कुछ और लंबा होने वाला है.