एम एम सीएच अस्पताल में सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही, निजी प्रैक्टिस में व्यस्त
भाकपा जिला सचिव ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण मरीज से मिलकर जाना उनका हाल-चाल।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने अर्ध रात्रि में एम एम सीएच सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया एवं अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया।
वहीं उत्पाद विभाग में चल रहे हैं बहाली में गंभीर रूप से भरती अभ्यर्थियों से मुलाकात किया जहां पर पाया कि अभ्यर्थियों की हालत बिलकुल ही नाजुक है,अस्पताल में रात्रि के समय तीन डॉक्टरों की टीम इमरजेंसी सेवा के समय बैठनी चाहिए जबकि पूरा अस्पताल केवल एक ट्रेनी डॉक्टर के भरोसे पलामू का इतना बड़ा अस्पताल चल रहा है जो मरीज के साथ जान का खिलवाड़ करने के समान है।
वही उत्पाद विभाग के अभ्यर्थियों और उनके माता-पिता से मिलने के बाद मालूम चला कि इस बहाली में अभ्यर्थियों को पानी भी नहीं पिलाने दिया जा रहा है और दोपहर के समय में दौड़़या जा रहा है,इंसानों के साथ जानवरों जैसा सलूक किया जा रहा है वही एक अभ्यर्थी का लाश भी पड़ी हुई है एवं दो अभ्यर्थीयों की पहले ही जान जा चुकी है,इस पर जिला सचिव श्री तिवारी ने काफी दुख व्यक्त किया।
वहीं अस्पताल अधीक्षक एवं प्रभारी डॉक्टर आरके रंजन के द्वारा लापरवाही किया जा जा रहा है।
श्री तिवारी ने कहा कि यह केवल कहने से काम नहीं चलेगा कि बेड नहीं है डॉक्टर नहीं है,दवा की किल्लत है अस्पताल प्रबंधन को सभी सामग्री उपलब्ध करवाना होगा ताकि अगर कोई नई महामारी आए तो तत्काल इलाज हो सके इस पर भी ध्यान देना होगा।केवल अपना पल्ला झाड़ने और अपनी प्राइवेट हॉस्पिटल मैं बैठकर इलाज करने से काम नहीं चलेगा।
श्री तिवारी ने हिदायत देते हुए कहा कि अस्पताल कि हालिया स्थिती को सुधारा जाए और पलामू उपायुक्त इस पर संज्ञान ले अन्यथा भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी। सरकारी अस्पताल में प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगे एवं एम एम सीएच की व्यवस्था को सुदृढ़ करें।