एम.के.डी.ए.वी.की खेल टीमें डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स में भाग लेने हेतु हुई रवाना

0

एम.के.डी.ए.वी.की खेल टीमें डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स में भाग लेने हेतु हुई रवाना

21 जुलाई 2024 को डी.ए.वी. स्पोर्ट्स 2024 की संकुल स्तरीय (क्लस्टर लेवल ) की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु एम.के.डी.ए.वी. की टीमें 137 छात्रों के साथ विभिन्न स्थानों हेतु रवाना हुईं। 22 एवं 23 जुलाई को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में वॉलीबॉल,हैंडबॉल तथा फुटबॉल की प्रतियोगिता हेतु जा रही टीम के साथ शिक्षक श्री विक्रम रॉय, श्री विक्रम चंदेल एवं श्रीमती अनीता पांडे गई है ।डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल लातेहार में क्रिकेट की प्रतियोगिता होगी जिसमें क्रिकेट टीम के साथ शिक्षक श्री शाश्वत कुमार एवं सुशील तिवारी गए हैं।

भवनाथपुर गई हैंडबॉल टीम में अंडर- 14 बालक 12 एवं बालिका 12 । 17 वर्ष आयु वर्ग में बालक 11,बालिका 12 । फुटबॉल में 19 वर्ष आयु वर्ग में बालक 14 । वॉलीबॉल में 14 वर्ष आयु वर्ग में बालक 10,बालिका7 । 17 वर्ष आयु वर्ग में बालक 10, बालिका 9। 19 वर्ष आयु वर्ग में बालिका 10। क्रिकेट टीम में कुल 29 खिलाड़ी । 14 वर्ष आयु वर्ग में 14 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में 15 खिलाड़ी गए हैं।
इस अवसर पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज के प्राचार्य डॉक्टर जी.एन. खान ने खिलाड़ियों को विदा करते हुए बताया कि आज खेल प्रतियोगिताओं का महत्व बढ़ा है ।डी.ए.वी.नेशनल स्पोर्ट्स एक अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसे एस.जी.एफ.आई. ने मान्यता प्रदान किया है। यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर – संकुल (क्लस्टर), क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न होती है । संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 30 खेलों का होना सुनिश्चित हुआ है। ये टीमें जब जीत कर आएंगी तब अगली प्रतियोगिता क्षेत्रीय स्तर की होगी। उन्होंने खिलाड़ियों को पूर्ण दक्षता एवं मनोयोग से खेलने को कहा। प्राचार्य जी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन छात्रों को प्रशिक्षित करने हेतु विभिन्न खेलों के कुशल प्रशिक्षकों की विद्यालय परिसर में ही व्यवस्था की है । छात्र विगत कई दिनों से खेलों का अभ्यास व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए जीत कर आने की अग्रिम बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.