एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के 50 छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु हुए रवाना 

0

पलामू – एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के 50 छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु हुए रवाना 

 

एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज के 50 छात्र

डी.ए.वी.नेशनल स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु रवाना हुए। इसमें 37 बालक एवं 13 बालिकाएं सम्मिलित हैं । ये सभी छात्र विभिन्न आयु वर्ग 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष के विभिन्न खेलों बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज, लॉन टेनिस, स्केटिंग, एथलेटिक्स,ताइक्वांडो, कराटे इत्यादि खेलों में बालक- बालिका वर्गो में अलग-अलग भाग लेंगे। ये सभी खेल दिल्ली, गाजियाबाद ,नोएडा जैसे प्रतिष्ठित एवं सरकारी मान्यताओं वाले स्टेडियमों, यमुना स्पोर्ट्स परिसर नई दिल्ली, महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद, खेलगांव दिल्ली जैसे स्टेडियमों में खेले जाएंगे । विद्यालय के वरिष्ठ खेल शिक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि ये सभी प्रतियोगिताएं 2 से 4 दिसंबर के बीच होंगी । 14 वर्ष आयु वर्ग बास्केटबॉल में ऋतिक कुमार, विकास सिंह , अंश तिवारी, नव्या कुमारी इत्यादि। 17 वर्ष आयु वर्ग खो-खो में रानी कच्छप, आरती कुमारी, राखी ओरांव इत्यादि । 19 वर्ष आयु वर्ग टेबल टेनिस में अनुज प्रभाकर इत्यादि,‌खिलाड़ी एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज के ध्वजवाहक बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन हेतु जा रहे हैं । ये सभी छात्र विद्यालय के वरिष्ठ खेल शिक्षकों श्री मयंक सिंह , ओंमकार शरण मिश्रा एवं सुश्री अपर्णा पांडे की देखरेख में जा रहे हैं। इन सभी का आरक्षण गया- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में दिल्ली तक का है।

 

इस अवसर पर छात्रों को विदा करते हुए डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डाल्टनगंज डॉक्टर जी.एन खान ने कहा कि ये सभी छात्र राज्य स्तर पर विभिन्न जिलों के अनेक खिलाड़ियों को मात देकर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं । डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स एस.जी.एफ.आई द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करना अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर ये छात्र विद्यालय एवं संपूर्ण पलामू को गर्वान्वित होने का अवसर दिया है ।डी.ए.वी प्रबंधन छात्रों की सभी प्रतिभाओं को निखारने का काम करता है। पठन-पाठन हेतु अत्याधुनिक शिक्षण- सामग्री तथा उच्च योग्यता धारी शिक्षक तथा खेलकूद हेतु प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की व्यवस्था कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी छात्रों को चयनित होने पर बधाई एवं अग्रतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.