एनकाउंटर में घायल हुआ शातिर अपराधी, पुलिस ने पैरों में मारी गोली, इन मामलों में था वांछित
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 19 वर्षीय एक शातिर अपराधी घायल हो गया. उसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहां से डिस्चार्ज होने के बाद उसे पुलिस हिरासत में ले लिया जाएगा. इसके बाद पूछताछ की जाएगी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में स्पेशल सेल की एक टीम ने मंगलवार को रात 12.30 बजे गाजीपुर में डीडीए पार्क के पास शातिर अपराधी अयान के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम को देखते ही अयान स्कूटी से भागने लगा.
इतना ही नहीं अयान ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों ने अयान को तीन गोलियां मारी, जो उसके पैरों में लगीं. उसे घायल अवस्था में एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि 20 अप्रैल को अयान ने हर्ष विहार निवासी प्रशांत नामक एक व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया था. 29 मई को एक अन्य घटना में उसने वेलकम इलाके में सूरज नामक एक व्यक्ति पर गोली चलाई थी. वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. वहां निकने के बाद उसे हिरासत में ले लिया जाएगा.
बताते चलें कि पिछले महीने दिल्ली के तिलक नगर में एक शूटर को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच भलस्वा डेरी इलाके में जबदस्त एनकाउंटर हुआ था. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलीं और पुलिस ने एक बदमाश को ढेर कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, एक बदमाश को कई गोलियां लगी. पुलिस टीम उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मारे गए बदमाश की पहचान शूटर अजय उर्फ ‘गोली’ के रूप में हुई. हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला ‘गोली’ दिल्ली पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी था.
दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि विदेश बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग का एक शूटर दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द में आएगा. गोली 6 मई 2024 को दिल्ली के तिलकनगर में सनसनीखेज हत्या के प्रयास और 10 मार्च 2024 को मुरथल के गुलशन ढाबे पर हुए हत्याकांड में वांछित था.