Film Wrap: सोनाक्षी से नाराज शत्रुघ्न? मामा ने बताई सच्चाई, कन्नड़ स्टार दर्शन की बर्बरता पर हुए भयानक खुलासे
सोमवार के दिन फिल्म रैप में पढ़े क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. एक ओर जहां सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरों से हलचल मची हुई है. खबर है कि पिता शत्रुघ्न नाराज हैं.
वो बेटी की शादी का हिस्सा नहीं बनेंगे. इस पर मामा पहलाज निहलानी ने खुलासा किया है. पहलाज ने बताया सोनाक्षी परिवार की कितनी लाडली हैं और क्या सच में शत्रुघ्न इस शादी का हिस्सा नहीं बनेंगे. वहीं कन्नड़ स्टार दर्शन की गिरफ्तारी के बाद और भी भयानक खुलासे हुए हैं. सोमवार को पुलिस ने बताया कि रेणुकास्वामी को हत्या से पहले इलेक्ट्रिक शॉक देकर टॉर्चर क्या गया था. पुलिस ने हाल ही में इस मामले में धनराज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो केबल वर्कर है. रेणुकास्वामी के अपहरण में शामिल एक कार को भी पुलिस ने संडे को बरामद कर लिया है.
‘बेजुबान जीवों पर रहम करें’, बकरीद पर रामायण शो फेम सुनील लहरी की अपील
टीवी के फेमस सीरियल रहे ‘रामायण’ में लक्ष्मण का रोल निभा चुके सुनील लहरी आज भी घर-घर में फेमस हैं. अब बकरीद के मौके पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है.
इलेक्ट्रिक शॉक दिया, काटी जीभ… पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कन्नड़ स्टार दर्शन की बर्बरता पर दिल दहला देने वाले खुलासे
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक बड़े विवाद के केंद्र में है. इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक दर्शन को पिछले हफ्ते पुलिस ने एक हत्या के संबंध में अरेस्ट कर लिया था. ये मामला दर्शन के ही एक फैन, रेणुकास्वामी की हत्या से जुड़ा है. रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया था कि उसने दर्शन की करीबी मित्र, एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे.
सोनाक्षी-जहीर की शादी से नाराज शत्रुघ्न! नहीं अटेंड करेंगे वेडिंग? मामा बोले- परिवार में सब…
बॉलीवुड डीवा सोनाक्षी सिन्हा के दुल्हन बनने में 6 दिन बाकी हैं. वो एक्टर जहीर इकबाल को 7 साल से डेट कर रही हैं. खबर है कि पिता शत्रुघ्न नाराज हैं. वो बेटी की शादी का हिस्सा नहीं बनेंगे. इस पर मामा पहलाज निहलानी ने खुलासा किया है. पहलाज ने बताया सोनाक्षी परिवार की कितनी लाडली हैं और क्या सच में शत्रुघ्न इस शादी का हिस्सा नहीं बनेंगे.
‘हीरामंडी’ में मिले कम स्क्रीन स्पेस से नाराज हैं फरदीन खान? एक्टर ने कहा ये
‘हीरामंडी’ जब से रिलीज हुई है खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. सीरीज को मिक्स रिव्यू मिले हैं. संजय लीला भंसाली की इस सीरीज के जरिये बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर फरदीन खान ने 12 साल बाद कमबैक किया है. एक्टर की शानदार वापसी देख उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. फरदीन ने इस सीरीज में वली मोहम्मद का किरदार निभाया है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. हाल ही में एक्टर ने ‘हीरामंडी’ के एक सीन के बारे में बात की जो कि सीरीज से हटा दी गई थी. साथ ही एक्टर ने भंसाली के साथ काम करने का आभार भी जताया.
छोटे भाई की सगाई में कंगना ने दिया करोड़ों का आशियाना, फैन्स बोले- दीदी हो तो ऐसी…
कंगना रनौत के बड़े दिलवाली हैं. उन्होंने अपने कजिन को घर गिफ्ट कर दिया है, इस वजह से उनकी खूब तारीफ हो रही है. कंगना के कजिन वरुण रनौत की हाल ही में सगाई हुई है, जहां एक्ट्रेस भी शामिल हुईं और बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने अपने छोटे भाई को सगाई में गिफ्ट के तौर पर कोई ऐसी वैसी चीज नहीं बल्कि चंडीगढ़ में एक घर ही दे दिया है. वरुण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये गुड न्यूज शेयर की. वरुण ने लिखा- अपनों के साथ नए घर में नई शुरुआत. थैंक्यू दी. कंगना दी आपके आने से घर की और फंक्शन की शान और बढ़ गई. इतने सुंदर घर और आपके प्यार और आशीर्वाद का बहुत धन्यवाद. वरुण ने बताया कि इस घर को कंगना ने सिर्फ उन्हें गिफ्ट किया है बल्कि खुद ही डिजाइन भी करवाया है.