गाड़ी में पड़ी रही ड्राइवर की लाश, लोग लूटते रहे दूध! हैरान कर देने वाली video
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला देखने को मिला। गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को ट्रक और दूध टैंकर के बीच एतना भयानक एक्सीडेंट हुआ कि ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इपनी इंसानीयत दिखाने की बजाय दूध टैंकर से दूध लूटना शुरू कर दिया और आगे गाड़ी में ड्राइवर की लाश पड़ी हुई है। जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
ये घटना ABES इंजीनियरंग कॉलेज के ठीक पीछे घटी। इस हादसे में करीब 45 वर्षीय प्रेम सागर नाम के ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया। इस दर्दनाक हादसे से लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं।