गंगा महोत्सव में जलेंगे 12 लाख दीप, गीत-संगीत से सजेगी शाम, देव दीपावली पर गंगा घाट किनारे दीपों में दिखेंगे देवी-देवता

0

गंगा के तट पर विराजमान 85 घाट इस बार भी दीपों की श्रृंखला से रोशन होंगे. प्रशासन की ओर से 12 लाख और जन सहभागिता से मिलकर लगभग 21 लाख से अधिक दीयेघाटों , कुंडों , तालाबों और सरोवरों पर जलाए जाएंगे . गंगा पार रेत भी दीपों की रोशनी से जगमग दिखेगा . इस अलौलिक छठा को आंखों में कैद करने के लिए काशी ही नहीं , बल्कि देश – विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक काशी आते हैं . इस क्षण को और खास बनाने के लिए इस बार अस्सी घाट गंगा महोत्सव होगा . सिंगर कैलाश खेर और शिवमणि समेत तमाम बड़े कलाकारों की प्रस्तुति से सूरों की महफिल रोशन होगी . रेत पर करीब 15 मिनट तक ग्रीन आतिशबाजी और गंगा द्वार पर लाइट एंड साउंड शो भी होगा . दशाश्वमेध घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट पर होने वाली गंगा आरती भी स्पेशल होगी , जिसमें 21 अर्चक और रिद्ध – सिद्धि के तौर पर 42 कन्याएं शामिल होंगी .

लेजर शो में देखेंगे शिव और काशी की महिमा

देव दीपावली को बेहद खास मनाने की तैयारी चल रही है. इस बार लेजर शो का भी आयोजन होगा. लेजर शो इस बार शिव, काशी और गंगा की थीम पर होगा. इस लेजर शो की भव्यता गंगा की लहरों पर भी दिखेगी, जिसमें काशी विश्वनाथ के महिमा के साथ धरती पर गंगा के आगमन की कथा भी बताई जाएगी. यह लेजर शो इस महोत्सव में चार चांद लगाएगी.

15 मिनट तक होगी आतिशबाजी

वाराणसी में गंगा के उस पार भी इंटरनेशनल फायर शो का आयोजन होगा. यह उत्सव का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा. फायर क्रैकर शो में ग्रीन आतिशबाजी होगी. यह शो पिछले साल की अपेक्षा और भी ज्यादा कलरफुल होगा. जिसमें 15 मिनट तक आतिशबाजी होगी और इसे सभी घाटों से निहारा जा सकेगा. फायर क्रैकर शो के लिए मुंबई से कलाकार बुलाए जाएंगे. पर्यटन विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस बार आयोजन को भव्य बनाने के लिए एक माह पहले ही तैयारी शुरू कर दी गई है.

गंगा आरती रहेगा आकर्षण का केंद्र

देव दीवाली के इस उत्सव में गंगा आरती भी खासा आकर्षण का केंद्र रहता है. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट पर स्थानीय आरती समिति द्वारा इसका आयोजन कराया जाता है. इस आयोजन में 21 अर्चक और रिद्ध- सिद्धि के तौर पर 42 कन्याएं इसे करती है. इस भव्य नजारे को देखने के लिए लोग घंटों पहले ही यहां पहुंच जाते है.

अस्सी घाट पर होगा महोत्सव

देव दीपावली के मद्देनजर राजघाट पर होने वाला गंगा महोत्सव इस बार अस्सी घाट पर होगा. पर्यटन विभाग की ओर से इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसमें शामिल होने वाले कलाकारों की सूची जल्द फाइनल कर ली जाएगी. इसमें नामी और स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा. इसके लिए सभी से संपर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. हालांकि कैलाश खेर और शिवमणि की डेट मिल चुकी है.

गंगा महोत्सव का मुख्य आयोजन अस्सी घाट पर होगा. इसमें शामिल होने वाले कलाकारों की सूची जल्द फाइनल कर ली जाएगी. इस बार 12 लाख दीये जलाए जाएंगे. शहर के प्रमुख चौराहों के अलावा सार्वजनिक भवनों को झालर से सजाने की तैयारी की गई है. एक दिन पहले दीये और बाती बांट दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.