घायल युवक की मौत, पांच गिरफ्तार
शादी से घर लौटते समय जानलेवा हमला में घायल हुए युवक की मौत गुरुवार हो गई है। मृतक युवक का नाम जय बर्मन है। वह सिलीगुड़ी के शांतिनगर का रहने वाला था। इस मामले में नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवकों के नाम आदेश नगेसिया, शेखर कुजूर, अभय नगेसिया, ओम किशन और गगन नगेसिया हैं।
पुलिस सूत्रों, मंगलवार रात नक्सलबाड़ी के टुकरिया मोड़ स्थित एक विवाह कार्यक्रम से घर लौटते समय जय बर्मन पर कई युवकों ने अचानक उस पर हमला कर दिया था। उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में स्थानीय लोगों ने युवक को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बागडोगरा के एक नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया। नर्सिंग होम में युवक की स्थिति बिगड़ने के बाद उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की मौत हो गई। घटना की जांच के बाद नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने सात युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सातों युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड पर लेकर इस बात की जांच करेगी कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल है