Gold Price Today : औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, चांदी में जबरदस्त गिरावट, जानिए क्या रह गई हैं कीमतें

0

Gold Price Today on 21st May 2024 : सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार सुबह बड़ी गिरावट देखने को मिली। घरेलू सोना वायदा लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.76 फीसदी या 564 रुपये की गिरावट के साथ 73,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

वहीं, 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.78 फीसदी या 579 रुपये की गिरावट के साथ 74,117 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी में जबरदस्त गिरावट

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी मंगलवार सुबह काफी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 2.23 फीसदी या 2128 रुपये की गिरावट के साथ 93,139 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 2.14 फीसदी या 2076 रुपये की गिरावट के साथ 94,788 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

वैश्विक बाजार में सोना

वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोना 0.87 फीसदी या 21.30 डॉलर की गिरावट के साथ 2417.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का हाजिर भाव 0.44 फीसदी या 10.79 डॉलर की गिरावट के साथ 2,414.52 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर चांदी 2.82 फीसदी या 0.92 डॉलर की गिरावट के साथ 31.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 1.37 फीसदी या 0.44 डॉलर की गिरावट के साथ 31.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

मंगलवार सुबह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 0.67 फीसदी या 0.53 डॉलर की गिरावट के साथ 78.77 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.65 फीसदी या 0.54 डॉलर की गिरावट के साथ 83.17 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.