ग्रेनाइट कारोबारी के बेटे का दिनदहाड़े अपहरण

0

औद्योगिक क्षेत्र थर्ड फेज इलाके में दिनदहाड़े एक ग्रेनाइट कारोबारी के बेटे का अपहरण हो गया। अपहरणकर्ताओं ने कारोबारी से छह लाख रुपए की फिरौती के साथ ग्रेनाइट पत्थर पर चमक के लिए बनाई जाने वाली बट्टी के फॉर्मूले की भी मांग की।

हालांकि आरोपियों के बताए ठिकाने पर पहुंचे कारोबारी की गाड़ी के साथ अन्य गाड़ियां देखकर आरोपी पलट गए और व्यापारी से फिरौती की डील कैंसिल कर दी। मामले में पिता ने कोतवाली थाना पुलिस में सोमवार को रिपोर्ट दी, जिसके बाद अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी गई।

डीएसपी गौतम जैन ने बताया कि पिता रतन लोहार ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर है। रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा राजेन्द्र कुमार (25) पुत्र रतन लोहार सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे उसके घर विजय विहार कॉलोनी से थर्ड फेज स्थित रतन ग्रेनाइट पर जा रहा था। वह वहां नही पहुंचकर बीच रास्ते से ही लापता हो गया। जब पिता को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तलाश शुरू की। इसके बाद बेटे राजेन्द्र के मोबाइल से पिता के मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज आया। इसमें बच्चे के किडनैप होने की जानकारी मिली और बच्चे को वापस लौटाने के नाम पर 6 लाख रुपए व ग्रेनाइट की घिसाई के लिए बनने वाले ब्लॉक का फार्मूला देने की मांग की हैं।

पिता रतन लोहार ने बताया कि रात को करीब आठ बजे थाना पहुंचे, जिसके बाद रात करीब 12 बजे फोन पर फिर मैसेज आया कि आहोर के हरजी आओ और छिपरवाड़ा से हरजी के बीच इंडिकेटर चालू रखना। आरोपियों ने कहा कि पैसा और फार्मूला मिलने के दो घंटे बाद तुम्हारा लड़का बिशनगढ पुलिया के पास मिलेगा। अपहरणकर्ताओं ने रतन लोहार को इस दौरान अकेला आने के लिए कहा। साथ ही धमकी भी दी कि अगर पुलिस व कोई होशियारी की तो तुम्हारा बेटा गया समझों। इस बीच बताई लोकेशन पर पहुंचने पर आरोपियों ने पुलिस व दूसरी कार के साथ होने की जानकारी मिलते ही पैसों की डील करने से मना कर दिया।

ग्रेनाइट कारोबारी पिता ने बताया कि ग्रेनाइट में घिसाई के लिए केमिकल से बट्टी बनाई जाती है। इसका केमिकल गुजरात से आता है। कौनसा केमिकल कितनी मात्रा में डाला जाता है, इसका एक फिक्स अनुपात होता है। इसके जरिए ग्रेनाइट स्टोन पर चमक आती है, जिससे उसकी डिमांड बढ़ जाती है। इसे ही ग्रेनाइट पर चमक लाने वाला फार्मूला कहा जाता है। आरोपी इसी की जानकारी मांग रहे है। जबकि मेरा बेटा ही राजेंद्र ही इसे तैयार करता था और वही आरोपियों के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.