हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपये कैश बरामद

0

हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपये कैश बरामद

 

केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने हेमंत सोरेन के खिलाफ कल, सोमवार को हुई कार्रवाई में 1 BMW कार और 36 लाख रुपए कैश भी जब्त किया है. साथ ही केस से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद की गई है. बता दें कि बीती रात 15 घंटे बाद करीब 10:30 बजे दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास से ईडी की टीम निकली. ईडी की टीम ने सीएम आवास से कागजात और BMW कार ले गयी. बता जा रहा है कि BMW कार कोलकाता की कंपनी BHAGWANDAS HOLDINGS PVT LTD के नाम से रजिस्टर्ड है. इसका पता ANANT RAJ ESTATE MANAGMENT, VILL KADARPUR दिया गया. योगेश अग्रवाल और अनिशा अग्रवाल BHAGWANDAS HOLDINGS PVT LTD के निदेशक है.

 

सूत्रों के मुताबिक, योगेश अग्रवाल और अनिशा अग्रवाल कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के करीबी हैं. बरियातू सेना जमीन अवैध खरीद-बिक्री मामले में ईडी की गिरफ्त में अमित अग्रवाल है. बता दें कि दिल्ली के सीएम आवास से ईडी को कई दस्तावेज मिले है जो सीएम हेमंत सोरेन की मुश्कीलें बढ़ा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.