हिमाचल: मायके में CM सुक्खू की पत्नी को मिला जीत का शगुन, पांच राउंड पिछड़ने के बाद देहरा सीट से जीतीं कमलेश ठाकुर

0

Himachal Pradesh, Dehra Up Chunav-2024: हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह को पटखनी दी है.

वहीं, हमीरपुर सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. हिमाचल की 3 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. आइए जानते हैं कौन हैं कमलेश ठाकुर और इस सीट पर कांग्रेस की जीत के क्या हैं मायने.

शुरुआत में पिछड़ रही थीं कमलेश फिट पलटी बाजी

देहरा सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था. शनिवार को हुई मतगणना में शुरू के पांच राउंड में कमलेश ठाकुर लगातार पिछड़ती रहीं. लेकिन उसके बाद उन्होंने बढ़त बनाना शुरू किया और फिर जीत हासिल कर ली.

कांग्रेस के लिए क्यों ये जीत बड़ी

दरअसल, देहरा सीट पर कांग्रेस ने कभी भी जीत हासिल नहीं की है. यह सीट 2012 में अस्तित्व में आई थी. तब से यहां बीजेपी का ही कब्जा रहा था. पिछले दो चुनावों में तो होशियार सिंह ही बाजी मारने में सफल रहे थे. लेकिन वह जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके.

देहरा है कमलेश ठाकुर का मायका

कमलेश ठाकुर का मायका देहरा में ही है. यह कमलेश का पहला चुनाव था. इससे पहले वो पिछले दो दशकों से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) की सदस्य रही हैं. पत्नी की जीत के बाद सुक्खू ने ‘X’ पोस्ट में कहा, ‘विधानसभा उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार. इस चुनाव ने साफ सन्देश दिया है कि लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने व केंद्र की सत्ता के दम पर प्रदेश के जनादेश पर हमला करने की कारगुजारियां हिमाचल की जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली.’

टिकट देने के सवाल पर सीएम सुक्खू ने कहा था कि ये पार्टी का निर्णय था. मैं चाहता नहीं था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े, लेकिन मैं हाई कमान के आदेशों की अवहेलना नहीं कर सका. जीत के बाद कमलेश ने कहा कि यह क्षेत्र की जनता द्वारा मेरे लिए शगुन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.