हलवाई समाज का भव्य होली मिलन समारोह

0

हलवाई समाज का भव्य होली मिलन समारोह

गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल बेलवा टिका में श्री कन्य कुब्ज वैश्य मोदनवाल हलवाई का होली मिलन समारोह भव्य तरीके से मनाया गया जिसका अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया इसमें पूरे पलामू जिला से हलवाई परिवार के लोग उपस्थित रहे और सभी ने होली के रंग में खूब झूमा विशेष कर महिलाओं की संख्या अधिक थी छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया गया, बच्चियों के द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गई एवं संस्कृत गाने एवं भजन पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं श्री पूज्यपद महर्षि मोदनसेन जी महाराज जी के प्रतिमा के समक्ष सामूहिक आरती महिलाओं के द्वारा किया गया अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने पूरे समाज को संबोधन किया एवं उनका स्वागत किया इस वर्ष होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से हमारे हलवाई समाज के ही मद्धेशिया हलवाई समाज से प्रतिनिधित्व करते हुए पांच सदस्य की कमेटी को आमंत्रित किया गया उसके प्रभात गुप्ता उर्फ पिंटू जी जिला अध्यक्ष, मनोहर कुमार लाली जिला महामंत्री, सूर्य नारायण सूरज सह जिला कोष्याध्यक्ष, महिंद्र सर प्रवक्ता,
अनिल कुमार युवा महामंत्री, विकास कुमार युवा कोषाध्यक्ष सभी को स्वागत शॉल देकर एवं अबीर गुलाल लगाकर किया गया आज सभी ने मद्धेशिया और मोदनवाल हवाई मिलकर एकता का परिचय दिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के युवाओं ने अहम भूमिका निभाई हलवाई समाज के प्रवक्ता शुभम प्रसाद ने बताया कि होली मिलन समारोह सभी परिवारों से एक साथ मिलने का बहुत ही अच्छा अवसर मिलता है जिसमें सब एक दूसरे से मिलते हैं और इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं मौके पर पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रसाद संरक्षक बसंत प्रसाद, हीरा प्रसाद, विजय प्रसाद, बजरंगी प्रसाद आदि ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना मार्गदर्शन दिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हलवाई समाज के पदाधिकारी बबलू गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, सोनल गुप्ता, चंदन कुमार, अनुज कुमार, दीपांशु गौरव, विनय कुमार, गौरव कुमार, रवि गुप्ता, विशाल, राहुल, दीपक प्रसाद, आदि ने परिश्रम करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.