IND vs BAN Live Score: 170 पर बांग्लादेश को छठा झटका, शाकिब-लिटन पवेलियन लौटे, अश्विन-आकाश को दो-दो विकेट

0

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन 35 ओवर के खेल के बाद टेस्ट का दूसरा और तीसरा दिन बारिश से पूरी तरह धुल गया.

दोनों दिन स्टंप्स की घोषणा समय से पहले की गई। रविवार को तो बारिश नहीं हुई, लेकिन उससे पहले हुई तेज बारिश से खेत में कई जगह पानी जमा हो गया. टेस्ट के चौथे दिन यानी 30 सितंबर सोमवार को भी खेल जारी रहेगा.

बांग्लादेश को छठा झटका
170 के स्कोर पर बांग्लादेश को छठा झटका लगा। अश्विन ने शाकिब अल हसन को सिराज के हाथों कैच कराया। वह नौ रन ही बना पाये. फिलहाल मोमिनुल हक 175 रन और मेहदी हसन मिराज चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.

रोहित ने एक हाथ से कैच पकड़ा
148 के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा। सिराज ने लिटन दास को रोहित के हाथों कैच कराया। रोहित ने मिड ऑफ पर छलांग लगाई और एक हाथ से शानदार कैच लपका। इसके बाद टीम के साथियों ने उन्हें गले लगा लिया. फिलहाल मोमिनुल हक 62 रन बनाकर क्रीज पर हैं और शाकिब अल हसन नाबाद हैं.

मोमिनुल की आधी सदी
बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक बनाया. उन्होंने 110 गेंदों में अर्धशतक लगाया. बांग्लादेश का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 138 रन है. मोमिनुल के साथ लिटन दास क्रीज पर हैं।

बांग्लादेश को चौथा झटका
112 के स्कोर पर बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। बांग्लादेश को चौथे दिन यह पहला झटका है. मुश्फिकुर रहीम को जसप्रित बुमरा ने क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके. फिलहाल मोमिनुल हक और लिटन दास क्रीज पर हैं। बांग्लादेश की यह पहली पारी है. भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

चौथे दिन का खेल शुरू
चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से 11.45 बजे तक चलेगा. जबकि दूसरा सत्र दोपहर 12.25 बजे से 2.40 बजे तक चलेगा. तीसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. कुल 98 ओवर फेंके जाएंगे. भारत की ओर से पहला ओवर आकाश दीप ने फेंका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.