IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर-29 में भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर हुई. दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने भी इसे लेकर अपडेट दिया. बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद 23 अक्टूबर (सोमवार) को दिल्ली में निधन हो गया था.