iPhone का डाटा हासिल करने के लिए आरोपी की मौजूदगी जरूरी,
iPhone का डाटा हासिल करने के लिए आरोपी की मौजूदगी जरूरी, नौकरी से हटाने के बावजूद कैसे कर रहे थे काम, विभव की रिमांड के लिए पुलिस ने दिए ये तर्क
पुलिस ने कहा कि आरोपी के दावे के अनुसार वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्यरत है, लेकिन उसकी सेवाएं सक्षम प्राधिकारी द्वारा पहले ही समाप्त कर दी गई हैं. उनसे पूछताछ की जानी है कि वह सीएम आवास/कार्यालय में कैसे काम करते रहे?
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले आरोपी विभव कुमार को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से विभव की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, पुलिस ने कोर्ट में दावा किया कि विभव कुमार ने सीएम आवास में सबूत मिटाने की कोशिश की है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शनिवार (18 मई) को विभव को गिरफ्तार किया था, इसके बाद पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए सिविल लाइंस थाने ले गई थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने विभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.