IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में संजू सैमसन की लंबी छलांग, विराट कोहली के लिए बने खतरा; जसप्रीत बुमराह के पास पर्पल कैप

0

लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के 44वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में जबरदस्त बदलाव देखने को मिले हैं।

आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने एलएसजी के खिलाफ 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेल आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है, वहीं इस मैच में 76 रनों की पारी खेलने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। एलएसजी वर्सेस आरआर मैच से पहले डीसी वर्सेस एमआई मुकाबला हुआ था जिसमें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 29 रन बनाने के बाद इस सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में इस समय विराट कोहली टॉप पर हैं। किंग कोहली ने आईपीएल 2024 में खेले अभी तक 9 मुकाबलों में 61.43 की औसत और 145.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 430 रन बनाए हैं। अब उनके सबसे करीब संजू सैमसन पहुंच गए हैं जो 9 मैचों में 77 की औसत और 161.09 के स्ट्राइक रेट के साथ 385 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं।

विराट कोहली और संजू सैमसन के बीच अब मात्र 45 रनों का अंतर रह गया है। वहीं केएल राहुल 378 रनों के साथ तीसरे, ऋषभ पंत 371 रनों के साथ चौथे और सुनील नरेन 357 रनों के साथ 5वें पायदान पर हैं।

तिलक वर्मा ने दिल्ली के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था, वह अब 336 रनों के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं आरआर के रियान पराग एलएसजी के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद 332 रनों के साथ 9वें पायदान पर खिसक गए हैं।

जोस बटलर 319 रनों के साथ 12वें तो रोहित शर्मा 311 रनों के साथ 13वें पायदान पर हैं।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
विराट कोहली943061.43145.76
संजू सैमसन938577.00161.09
केएल राहुल937842.00144.27
ऋषभ पंत1037146.38160.61
सुनील नरेन835744.62184.02

बात पर्पल कैप की करें तो, डीसी वर्सेस एमआई मुकाबले में एक विकेट चटकाकर जसप्रीत बुमराह एक बार फिर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। बुमराह और हर्षल पटेल के नाम समान 14-14 विकेट हैं। वहीं इस सूची में युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार 13-13 विकेट के साथ तीसरे व चौथे और कुलदीप यादव 12 विकेट के साथ 5वें स्थान पर हैं।

मुकेश कुमार को एमआई के खिलाफ 3 सफलताएं मिली थी, वहीं इसी मैच में दो विकेट लेने वाले खलील अहमद 12 विकेट के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

प्लेयरमैचविकेटऔसत
जसप्रीत बुमराह91417.07
हर्षल पटेल91323.29
युजवेंद्र चहल91323.54
मुकेश कुमार71321.69
कुलदीप यादव61215.08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.