जानवी ड्राई किलनर का उद्घाटन करते प्रथम पार्षद प्रमिला देवी वार्ड 31
जानवी ड्राई किलनर का उद्घाटन करते प्रथम पार्षद प्रमिला देवी वार्ड 31
आज चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत शाहपुर वार्ड 32 मेंन रोड ग्रामीण बैंक के सामने जानवी ड्राई किलनर का हुआ शुभारंभ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह उद्घाटन करता के रूप में शामिल हुए प्रथम पार्षद सह जोन अध्यक्ष प्रमिला देवी वार्ड 31 ने फीता काटकर प्रतिष्ठाण का उद्घाटन किया मौके पर पार्षद प्रमिला देवी ने कहा कि हमारे जोन छेत्र में इस प्रकार की प्रतिष्ठाण खुलना बहुत ही अच्छी बात है इस प्रकार के ड्राई किलनर खुलने से शाहपुर एवं चैनपुर की जनता को बहुत ही सहूलियत होगी प्रतिष्ठा के प्रोपराइटर रणजीत सिंह ने कहा कि हमारे यहां सभी प्रकार के ड्राई किलनर एवं पोलिश का उचित रेट पर कार्य किया जाएगा उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणेश जायसवाल बाबू पंकज जयसवाल लाल पासवान चैनपुर भाजपा मीडिया प्रभारी धीरज जायसवाल प्रभा देवी आशा देवी ममता देवी रविंद्र पासवान लवलेश प्रजापति एवं अन्य