झारखंड के होटल में पकड़े गए 16 लड़के-लड़कियां, पुलिस की छापेमारी पर मची अफरा-तफरी
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी मोड़ स्थित कनक रेसीडेंट एंड होटल में एसडीपीओ ने शनिवार को छापामारी की। इस दौरान 16 युवक और युवतियों को होटल से बरामद किया गया। सभी को होटल के अलग-अलग कमरे से बरामद किया गया।
बरामद युवक-युवतियां कॉलेज के हैं और बगोदर, डुमरी व बिष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र के रहनेवाले हैं।
आपत्तिजनक सामान भी मिला
एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि गलत मंशा से सभी होटल में ठहरे थे। बताया कि सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार जहां युवक- युवतियां ठहरे थे, वहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस को हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि मामले में होटल की महिला संचालिका को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने होटल से रजिस्टर भी जब्त किया है, जिसको खंगाला जा रहा है। साथ ही पकड़े गए युवक-युवतियों के मोबाइल को भी जब्त किया गया है। बताया गया है कि युवक और युवतियां बाइक से पहुंचे थे। फिलहाल बाइक होटल कैंपस में ही खड़ी है।
होटलों पर पुलिस की नजर
पुलिस के अनुसार पूछताछ व छानबीन के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि बगोदर इलाके में संचालित दो-चार अन्य होटलों में भी संचालकों द्वारा मोटी रकम लेकर युवक-युवतियों को घंटा-दो घंटे के लिए होटल के कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं। पुलिस वैसे होटलों पर भी नजर रखी हुई है। छापेमारी अभियान में सुख सागर सिंह चौधरी भी शामिल थे।
यह भी जानिए: नौकरी दिलाने के नाम पर 45 लाख ठगे
वहीं एक दूसरे मामले में डीवीसी मैथन में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 45 लाख रूपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जांच करने धनबाद जिले के केंडूडीह थाने की पुलिस मिहिजाम पहुंची। केंडूडीह थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया की संजय दास ने ठगी का मामला दर्ज कराया है।
जिसमें मिहिजाम निवासी राकेश कुमार मिश्रा व पश्चिम बंगाल सालानपुर के शम्भू बाउरी समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। जांच के दौरान पता चला कि नौकरी के नाम पर राकेश और उसके सहयोगियों ने जामताड़ा के एक्सिस बैंक के ब्रांच में शंभू बाउरी के नाम पर अकाउंट खुलवाया। बताया गया कि नौकरी के लिए नया अकाउंट खुलवाना होगा। फिलहाल इस अकाउंट में 20 लाख रुपए हैं। जिसे बैंक ने फ्रिज कर दिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह के तार रांची, पश्चिम बंगाल, आसनसोल, धनबाद से जुड़े हैं। अब तक करोड़ों रूपये की ठगी की जा चुकी है। शंभू बाउरी एक पोलट्री फर्म में काम करता है। जिसे झांसा देकर अकाउंट खुलवाया गया और बैंक खाता, चेक बुक व एटीम कार्ड राकेश और उसके साथियों ने अपने पास रख लिया। फिलहाल जांच जारी है। सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले से पर्दा हट जाएगा।