झारखंड में 2 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी, इस वजह से हेमंत सोरेन सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Jharkhand Internet Ban: झारखंड में 21-22 सितंबर को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर, सरकार ने सुबह 8.00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है. झारखंड में 21 और 22 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तहत झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय सयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में सरकार ने कई सावधानियां बरती है, क्योंकि कई बार पेपर लीक का मामला सामने आ चुका है और सरकार की किरकिरी भी हो चुकी है. ऐसे में हेमंत सोरेन की सरकार ने एक अहम फैसला ले लिया है.
परीक्षा को देखते हुए 21 और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से लेकर 1:30 बजे तक पूरे झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. गृह विभाग ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
अब सरकार कसेगी मुन्ना भाई पर लगाम
पूर्व में हुई पेपर लीक के मामलों में देखा गया है कि ज्यादातर पेपर लीक की घटना व्हाट्सएप के जरिए की जाती है. गिरोह के लोग एक संगठन बनाकर इस घटना को अंजाम देते हैं. पहले की गई पेपर लीक की घटना की जांच अभी भी चल ही रही है. ऐसे में सरकार पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है, पेपर लीक मामले में अभियर्थियों में गुस्सा भी साफ दिखाई दे रहा था.
कोताही बर्दाश्त नहीं होगी’- सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड सरकार ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि एग्जाम में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “वरीय अधिकारियों से वार्ता कर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (JSSC CGL) परीक्षा के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली एवं उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. किसी भी सूरत में किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी परीक्षार्थियों को मेरी अग्रिम शुभकामनाएं.”