झारखंड: तारीखों के ऐलान के बाद चुनावी मोड में पार्टियां, BJP ने 56 कैंडिडेट्स पर लगाई मुहर!

0

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी झारखंड में एनडीए में गठबंधन में अजसू को 9-10 सीटें देना चाहती है लेकिन अजसू के अध्यक्ष कम से कम 11 सीटें चाहते हैं. जेडीयू को बीजेपी ने 2 सीट का ऑफर किया है लेकिन जेडीयू 3 सीटे चाहती है. झारखंड विधानसभा चुनाव (JharkhandAssembly Election ) की तारीखों को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति में झारखंड चुनाव के लिए लगभग 55-56 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है. पार्टी अगले एक दो दिनों में उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर सकती है. सहयोगियों से चल रही बातचीत

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी झारखंड में एनडीए में गठबंधन में अजसू को 9-10 सीटें देना चाहती है लेकिन अजसू के अध्यक्ष कम से कम… 11 सीटें चाहते हैं. जेडीयू को बीजेपी ने 2 सीट का ऑफर किया है लेकिन जेडीयू 3 सीटे चाहती है. दूसरी तरफ, एलजेपी (रामविलास) को एक सीट का ऑफर मिला है, जबक.चिराग पासवान भी 2 सीटें चाहते हैं.

सूत्रों ने बताया कि बीजेपी गठबंधन के सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा.

दो चरणों में होगी वोटिंग

झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर. को 38 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में कुल मतदाता की संख्या 2,55,18,642 हैं, जिसमें पुरुष मतदा की संख्या 1,29,97,325 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है. यानी महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | CoverNews by AF themes.