झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इन्दर सिंह नामधारी ने किया डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क
डालटनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के कुदागा कला, कुदागा खुर्द, गरदा, नेउरा इत्यादि गांव में जनसंपर्क झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इन्दर सिंह नामधारी ने किया। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह डालटनगंज के लिए ऐतिहासिक जीत होगी। एक तरफ दोनों महागठबंधन इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं वहीं निर्दलीय लड़ रहे दिलीप सिंह नामधारी जनता के सामने अपने विचारों को रख कर उन्हें प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज के बड़े नामी गिरामी दल अपने विधायकों के साथ गुलाम की तरह व्यवहार करते हैं इसीलिए विधायक अपनी प्रतिभा को नहीं निखार पाते हैं। नामधारी जी ने स्थानीय जनता से अपील की कि 13 नवम्बर 2024 को क्रमांक संख्या 15 पर अंकित मशीन छाप पर मुहर लगाकर दिलीप सिंह नामधारी को अपार मतों से विजयी बनाएं।